किशनगंज, मार्च 23 -- टेढ़ागाछ, संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अतंर्गत मटियारी पंचायत स्थित खर्रा बेलबारी में शनिवार को स्वामी शिव नारायण जी महाराज का भव्य सत्संग आयोजन हेतु कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा की शुरुआत से हुई है। कलश यात्रा का उद्धाटन भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित ने की। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश रख पैदल दूरी तय कर सत्संग स्थल से मटियारी होते हुए झुनकी पुल चौक के समीप गोरिया नदी से कलश में जल भरकर सत्संग स्थल पहुंची। कार्यक्रम में सत्संग कार्यक्रम के अध्यक्ष सुगन लाल सिंह, सचिव प्रसादु लाल दास, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, कलश यात्रा संयोजक शीतल यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह, बसंत शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...