देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सत्संग आश्रम में शनिवार रात देश के विभिन्न हिस्सों से आश्रम में प्रवास पर आए करीब 10 अनुयायियों के मोबाइल फोन रहस्यमय तरीके से चोरी हो गई। घटना के बाद अनुयायियों ने आश्रम प्रबंधन के साथ-साथ नगर थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात आश्रम के उस परिसर में हुई, जहां बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु विश्राम कर रहे थे। मोबाइल चोरी होने वालों में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के पटना से आए अनुयायी शामिल हैं। सभी अनुयायी सत्संग में भाग लेने और आध्यात्मिक प्रवास के उद्देश्य से आश्रम पहुंचे थे। अनुयायियों के अनुसार, उन्होंने रात को अपने-अपने मोबाइल अपने कुर्ता ...