फतेहपुर, अगस्त 26 -- फतेहपुर/खागा। सोमवार को परिषदीय विद्यालयों की सत्र परीक्षा का आगाज हो गया। सुबह से ही बरसात होने के कारण स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हुई। हालांकि प्राथमिक स्तर पर पहले दिन मौखिक परीक्षा थी एवं जूनियर स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई। विभाग द्वारा सत्र परीक्षा के लिए पहले की दिशा निर्देश दिए जा चुके थे। निर्देशों के मुताबिक प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं सम्पन्न कराई गईं। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट, कृषि एवं गृह शिल्प तथा दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। कक्षा 1 में सभी परीक्षाएं मौखिक होंगी एवं कक्षा 2 एवं 3 में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 फीसदी होगा। जबकि कक्षा 4 एवं 5 में लिखित एवं मौखिक परीक्ष...