हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- बिवांर, संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा चल रही छूट का लाभ लेने के लिए प्रतिदिन शिविर के साथ घर-घर राजस्व वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को शिविर में 6.5 लाख से अधिक राजस्व जमा कराया गया। साथ ही सत्रह बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। कस्बा बिवांर में विद्युत विभाग द्वारा लगातार और राजस्व जमा कराए जाने के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत सब स्टेशन में शिविर का आयोजन किया गया। इस शहर में 46 लोगों ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर में 6 लाख 53 हजार 579 रुपये राजस्व वसूली कर जमा कराया गया। शिविर के पश्चात अवर अभियंता अशोक कुमार के साथ सनत शुक्ला, शिवप्रसाद शुक्ला, चरनदास विद्युत सखी पूजा, अनिल कुमार, गोविंद दास की टीम ने घर-घर जाकर बड़े बकाएदारों को चल रही छूट का लाभ लेने के लिए कहा। साथ ही 17 बड़े...