पाकुड़, जनवरी 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि । सत्य सनातन संस्था ने गुरूवार को कल्पतरु दिवस मनाया। हाटपाड़ा हनुमान मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत से पहले तलवाडांगा स्थित महाकाल मंदिर परिसर स्थित कल्पतरु वृक्ष के नीचे विधि विधान के साथ पुरोहित रोहित दास द्वारा पूजा अर्चना किया। वहीं नगर थाना के समीप हनुमान मंदिर में आरती और हनुमान चालीसा के बाद लोगों प्रसाद के रूप में भोजन वितरण शुरू हुआ। जहां सैकड़ों राही-बटोही समेत सनातनियों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक, सलाकार व वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष रंजीत क...