मैनपुरी, अप्रैल 10 -- भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मानव समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले जैन धर्म के वर्तमान शासक नायक 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए। गुरुवार को सुबह अजीतनाथ जिनालय कटरा से शोभायात्रा निकाली गई। स्वर्णमयी रथ पर श्रीजी को लेकर खवासी के रूप में अमित जैन कागजी, इंद्रों के रूप में पल्लव जैन, सक्षम जैन, शुभम जैन, चंदन जैन भगवान पर चंवर ढुलाते चल रहे थे। सारथी के रूप में राहुल जैन, तरुण जैन रथ हाक रहे थे। कुबेर इंद्र के रूप में पारस जैन, डा. देवेश जैन मंगल कलश लेकर चल रहे थे। यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए करहल रोड स्थित आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर के पंडाल में पहुंची। पं. अभिनव मोदी के सानिध्य में पांडुक...