बेगुसराय, सितम्बर 6 -- मंझौल। सत्यारा चौक से बस स्टैंड के बीच ट्रैफिक जाम एवं हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग लोगों ने की है। बस स्टैंड के सामने स्टेट हाईवे के बगल में बस समेत अन्य यात्री वाहनों के लगने के कारण दिनभर ट्रैफिक जाम का सिलसिला चलता रहता है। वर्षों से सत्यारा चौक का मध्य भाग अतिक्रमण का शिकार है। गत दो सितंबर मंगलवार को बस स्टैंड के सामने अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पवड़ा निवासी प्रो. सीताराम प्रभंजन की पत्नी जगतरणी देवी (65) गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं। ट्रक ने उनके दाएं पैर को कुचल दिया था। अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया था। लगभग दो वर्ष पूर्व मंझौल पंचायत-4 सिउरी निवासी जयकांत ईश्वर की मौत ट्रैफिक जाम में बस स्टैंड के...