बगहा, जून 27 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। भारत नर्विाचन आयोग के अद्यतन दिशा-नर्दिेश से जिले के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों को अवगत करा दिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी धमेंर्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मतदाताओं के बारे में सभी प्रकार की अद्यतन जानकारी जिले की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को दे दी गयी। यह बताया गया है कि सत्यापन में पात्रता पर संदेह होने पर मतदाताओं को नोटिस भेजी जाएगी। हाउस टू हाउस सर्वे में मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को फार्म भरना जरूरी कर दिया गया है। बीएलओ सुपरवाइजर 10-10 बीएलओ के नाम जोड़ने का सत्यापन करेंगे। सौ फीसदी जांच के बाद ही मतदान केंद्र के बदलाव की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। राजनैतिक दलों के साथ आयोग द्वारा दिनांक 24 जून को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के वस्तिृत ...