कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- जल निगम के अधिकारी लगातार जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर पर्दा डाल रहे हैं। जल निगम के एक्सईएन ने रेस्टोरेशन की रिपोर्ट दी थी। डीपीआरओ से इसका सत्यापन कराया गया तो 80 फीसदी रेस्टोरेशन की रिपोर्ट झूठी मिली। इसकी जानकारी होते ही सीडीओ का पारा गरम हो गया है। मामले में एक्सईएन को 19 सितंबर तक रेस्टोरेशन कराने की मोहलत दी गई है। मंडलायुक्त ने 21 अगस्त को समीक्षा बैठक की थी। समीक्षा बैठक में जल निगम के एक्सईएन से पूछा गया था कि जल जीवन मिशन के कितने कार्यों का रेस्टोरेशन कराया गया है। एक्सईएन जैपाल सिंह ने बताया था कि 2517 कार्यों का रेस्टोरेशन हो चुका है। मंडलायुक्त ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को रेस्टोरेशन के कार्य का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने जिले के 451 ग्राम पंचायतों म...