लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ। टेम्पो-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित से मुलाकात कर टैम्पो, ऑटो और ई रिक्शा चालकों की सत्यापन प्रक्रिया आसान बनाने का अनुरोध किया। प्रोजेक्ट सेफ राइड के तहत चालकों/संचालकों के कराए जा रहे पंजीकरण में आ रही समस्याओं को भी अविलंब दूर कराने का अनुरोध किया, जिससे कि शीघ्रता से चालकों/संचालकों का पंजीकरण कराया जा सके। चालकों/संचालकों के हित में पंजीकरण कराने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाए जाने पर धन्यवाद दिया। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पंकज दीक्षित, महामंत्री राजेश राज, उपाध्यक्ष पीयूष वर्मा और सदस्य संतोष जायसवाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...