संभल, दिसम्बर 2 -- जिले की मीट फैक्ट्रियों में तैनात 50 निजी सुरक्षा गार्डों को वापस कश्मीर भेज दिया गया है। संभल में बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के सत्यापन अभियान के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीरी मूल के व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने 74 लोगों का विस्तृत सत्यापन किया, जिसके बाद यह बड़ा एहतियाती कदम उठाया गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि खुफिया इनपुट में पता चला था कि जिले की विभिन्न फैक्ट्रियों, चीनी मिलों, मदरसों और मस्जिदों में पुंछ और राजौरी से आए लोग काम कर रहे थे। इनमें मीट फैक्ट्रियों के 50 सुरक्षा गार्ड, डीएसएम चीनी मिल रजपुरा के 16 मजदूर, कुछ मदरसों के अध्यापक और हयातनगर की एक मस्जिद में तैनात एक इमाम शामिल था। सत्यापन के दौरान पुलिस ने आधार कार्ड, स्थायी पते, बैंक खात...