अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड सत्यापन अभियान जारी है। इसके तहत आधार कार्डों का सत्यापन कर राशन कार्ड जांचे जा रहे हैं। आय छिपाकर या गलत तरीके से राशन कार्ड बनाने वालों के कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। अल्मोड़ा जिले में राशन कार्डों की धारकों की संख्या 148314 हैं। इनमें अंत्योदय के 13537, गरीबी रेखा से नीचे के 69391 और गरीबी रेखा से ऊपर के 65166 उपभोक्ता सस्ते गल्ले का लाभ ले रहे हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग राशनकार्ड के सत्यापन का काम तेजी से कर रहा हैं। अब तक 75 प्रतिशत राशनकार्डों का सत्यापन किया जा चुका है। अप्रैल माह से शुरू हुए अभियान के तहत 9943 कार्डों को सुधार लिया गया है। सत्यापन में खामियां मिलने पर 2093 राशनकार्डों को निरस्त किया है। सस्ते गल्ले की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को ही य...