रुडकी, मई 18 -- पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें सत्यापन नहीं कराने वाले सात लोगों के चालान काटे गए। झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को बाहरी क्षेत्रों से कस्बे में आकर रह रहे लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान सत्यापन नहीं मिलने पर तीन लोगों के दस-दस हजार रुपये के चालान काटे गए और चार लोगों के एक-एक हजार रुपये के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि आगे भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...