हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा और रामनगर में पुलिस ने रविवार को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन रह रहे 69 लोगों के चालान किए गए। यहां अभियान के दौरान किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन कराया गया। इस दौरान कुल 1400 लोगों के सत्यापन की जांच की गई। 69 लोगों के चालान किए और 19 मकान मालिकों के खिलाफ किराएदारों का सत्यापन न कराए जाने पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। सीओ रामनगर सुमित पांडेय ने मकान मालिकों से अनिवार्य रूप से किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील की है। इस मौके पर एसओ मुखानी दिनेश जोशी समे...