अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- सोमेश्वर। पुलिस का जगह-जगह सत्यापन अभियान जारी है। इसके तहत सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापनों की जांच की। छह लोग बिना सत्यापन के पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही 20 लोगों के सत्यापन भी किए गए। एसओ ने भवन स्वामियों से किराएदारों का शतप्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...