झांसी, अप्रैल 29 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता तहसील मऊरानीपुर ग्राम पंचायत खिलारा में लखनऊ से आई टीम ने गांव में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने स्टेट क्वालिटी माटनीटर का निरीक्षण किया। मऊरानीपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खिलारा में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का टीम ने स्थलीय निरीक्षण के साथ सत्यापन किया गया। जिसमें सभी कार्मिक एवं मूल अभिलेख को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। वहीं मौके पर कार्य स्थलों पर साइन बोर्ड लगे मिले। इसी प्रकार टीम ने ग्राम पंचायत भटपुरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खिलारा में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर, एसपीओ मऊरानीपुर राजेश नामदेव, सचिव धमेंद्र आर्य, तकनीकी सहायक साकेत बिहारी शर्मा, ब्लांक टीए सुवेल सिद्दकी, खिलारा प्रधान प्रतिनिधि माध...