लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। लखनऊ ऑटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस सत्यापन के लिए ऑटो रिक्शा चालक/मालिकों को जागरुक करने के लिए सोमवार को अभियान चलाया। शहर के विभिन्न ऑटो रिक्शा और टैंपो स्टैंउ पर जाकर सत्यापन के लिए आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी दी। एसोएिशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा पहलवान ने बताया कि वाहन स्वामियों को बताया गया कि 30 अगस्त तक तक जिनका सत्यापन नहीं हुआ होगा वह ऑटो का संचालन नहीं कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...