रामपुर, नवम्बर 22 -- पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जिले में 2.36 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए थे। निर्वाचन आयोग की तरफ से जब इनका सत्यापन शुरू कराया गया तो भारी मात्रा में एक नाम से कई-कई पतों पर लोगों के मतदाता पहचान पत्र बने हुए मिले हैं। जिले में अभी तक सत्यापन के दौरान 17 हजार डुप्लीकेट वोट मतदाता सूची से निरस्त कर दिए गए हैं। सत्यापन का कार्य अभी चल रहा है। जिले में सभी तहसीलों में डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इसका अंतिम प्रकाशन छह फरवरी को होगा। इसको लेकर कार्य सारिणी जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग से सॉफ्टवेयर ने एआई के माध्यम से डबलिंग वोटरों का डाटा जारी किया था। इसमें 2.36 लाख वोटरों के डुप्लीकेट होने की आशंका जताई गई। इसके बाद से बीएलओ द्वारा आधार कार्ड के साथ सत्यापन चल ...