संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। पौली क्षेत्र में संचालित धान क्रय केंद्रों पर खरीद की प्रक्रिया में तेजी नहीं आ पा रही है। तहसील में सत्यापन की लंबी प्रक्रिया और आई स्कैनर मशीन की तकनीकी समस्याएं धान खरीद में मुख्य बाधा बनी हुई है। समस्या का निदान न होने के कारण कई किसान क्रय केंद्रों पर जाने के बाद निजी आढ़तों पर कम दाम में धान बेचने को मजबूर हैं। परसहर गांव के किसान मनोज तिवारी,अवधेश , ह्रदय प्रकाश , रामपाल, विनोद, राजेश, हरिराम आदि ने बताया कि धान बेचने का पंजीकरण कराने के बाद तहसील में सत्यापन के लिए चक्कर काट रहे थे। सत्यापन तो किसी तरह हो गया। लेकिन केन्द्र पर नेटवर्क की दिक्कत से दो दिन से आई स्कैन के लिए दौड़ रहे हैं। केन्द्र प्रभारी निहैला राजेश गौतम ने बताया कि अब तक कुल ढाई सौ कुन्तल धान की खरीदारी की गई । ...