हरिद्वार, मई 18 -- हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 31 मकान मालिकों और दुकानदारों के खिलाफ किराएदारों का सत्यापन नहीं करने पर कार्रवाई की। पुलिस ऐक्ट के तहत 31 चालान काटे और 3,10,000 रुपये का संयोजन एकत्रित किया। एकठ्ठा कोतवाली प्रभारी अमजरीत सिंह ने बताया कि 70 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और 17,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। 14 संदिग्ध वाहनों के खिलाफ एमबी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई और 7000 रुपये का संयोजन शुल्क और 165 व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया। पुलिस ने मकान मालिकों और दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी है कि वे अपने किराएदारों का सत्यापन जरूर कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...