नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल। कोतवाली पुलिस ने मल्लीताल के बारापत्थर क्षेत्र में बुधवार को सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना सत्यापन कार्य कर रहे तथा अन्य अनियमितताओं में लिप्त 13 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। एसएसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूखाताल और बारापत्थर क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान कई बाहरी व्यक्ति बिना लाइसेंस और बिना सत्यापन के दुकानों और घोड़ा संचालन करते हुए पाए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की। एसएसआई ने बताया कि क्षेत्र में सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी व्यवसायियों और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वह समय पर सत्यापन कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...