भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। सत्यनारायण प्रसाद साह फिर से लोक अभियोजक (पीपी) बनाए गए हैं। विधि विभाग ने उनकी नियुक्ति का पत्र शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी को उपलब्ध कराया है। नये पीपी ने नियुक्ति पत्र मिलते ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां योगदान दिया। साह अगले तीन साल तक इस पद पर काम करते रहेंगे। वर्ष 1976 में पंजीकृत हुए सत्यनारायण साह 2012 से लगातार इस पद पर हैं। वे पहली बार 29 अक्टूबर 2012 को पीपी बनाए गए। दूसरी बार 2016 में बनाए गए। उनकी नियुक्ति पर तमाम एपीपी ने बुके देकर बधाई दी। श्री साह को न्यायिक पदाधिकारियों ने भी लगातार तीसरी बार पद मिलने पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...