बगहा, नवम्बर 23 -- नरकटियागंज, हन्दिुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज जंक्शन पर डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से उतरने के दौरान महिला यात्री के बैग से लाखों के जेवर व नकद की चोरी कर ली गई है। घटना शुक्रवार की दोपहर में घटी है। मामले में महिला निशु देवी ने नरकटियागंज रेल थाने में आवेदन दिया है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। चोरी का खुलासा यात्री के घर जाने के बाद हुआ है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। आवेदन के मुताबिक हरियाणा के गुड़गांव निवासी निशु देवी पति लालबाबू पड़ित सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से आनंद विहार से नरकटियागंज आ रही थी। शुक्रवार को दोपहर नरकटियागंज में उतरने के लिए एक स्टेशन पूर्व हरीनगर में वह अपना सामान एसी बोगी बी-3 के दरवाजे पर ले गई। इसके बाद वह वहीं खड़ी होकर...