हापुड़, सितम्बर 29 -- गोरखपुर में चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण पिछले एक सप्ताह से निरस्त चल रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सोमवार से बहाल हो गया है। हालांकि सोमवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को बापूधान मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 48 मिनट, जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 5.9 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 2.51 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 1.41 घंटे, लाल कुआ से मुंबई बांद्रा टर्मिनल जाने वाली बांदा टर्मिनल साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 16 मिनट, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 1.15 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुर...