जमुई, फरवरी 10 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार की रात खैरा के सगदाहा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान छात्र सत्यम की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है। तीनों की गिरफ्तारी गिद्धौर थाना के रतनपुर से की गई है। पुलिस ने तीनों के पास से दो देसी कट्टा, कारतूस,अपाची बाइक को भी बरामद किया है। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि विर्सजन के दौरान सत्यम कुमार उर्फ छोटू सिंह, उम्र 14 बर्ष, पे०-परमानंद सिंह, सा०-सगदाहा को गांव का ही राजन कुमार उर्फ बबुआ, रौशन कुमार, और विशाल कुमार द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। घटना का मूल कारण कुछ दिन पूर्व मृतक के परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के प्रतिशोध में सरस्वती पूजा विसर्जन में भी...