मथुरा, जनवरी 19 -- बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के तीन छात्रों का नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी सत्यम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में चयन हुआ है। चयनित छात्रों में बीटेक अंतिम वर्ष ईसीई ब्रांच के छात्र दिलीप, सीएस ब्रांच की छात्रा निष्ठा तथा एमसीए के छात्र इंद्रजीत शामिल हैं। उनका चयन टेलीकॉम, एम्बेडेड सिस्टम और ऑटोमेशन जैसे उच्च-तकनीकी क्षेत्रों में कंसल्टिंग और डेवलपमेंट पर केंद्रित कंपनी में हुआ है। विभागाध्यक्ष विनय गुप्ता (ईसीई), डॉ. दुर्गा पूजा (सीएसई), डॉ. राजेश सिंह (कंप्यूटर एप्लीकेशन) एवं टीएनपी विभागाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि सत्यम सॉफ्टवेयर जैसे तकनीकी दिग्गज संस्थान से जुड़ना इन छात्रों के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कॉलेज के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल एड., वाइस चेयरमैन इं. नितिन मित्तल, निदेशक प...