बगहा, मार्च 20 -- नरकटियागंज। नगर के सुमन विहार स्थित सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छापेमारी की गई। हालांकि इसके पहले ही अस्पताल बंद कर संचालक सहित सभी कर्मी फरार हो गए। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि बीते 16 मार्च को इस निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक नवजात बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन की तरफ से एक टीम गठित कर इस हॉस्पिटल में छापेमारी की गई है। किंतु हॉस्पिटल बन्द था और बोर्ड भी हटा दिया गया था। हालांकि बगल के एक कमरे से दवाईयां और संचालक डॉ एस कुमार से जुड़े कुछ विजिटिंग कार्ड पाए गए। दवाईयों को जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। छापेमारी सीएस के निर्देश पर की ग...