रिषिकेष, सितम्बर 23 -- राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के दो स्वयंसेवियों सत्यम कुमार और आरती को 'साईं सृजन सम्मान' से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान लेखन, सृजन और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य करने पर दिया है। साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. केएल तलवाड़ ने स्वयंसेवियों को बधाई दी। कहा कि यह मंच न केवल लेखन और सृजन को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में प्रेरणा देने वाले युवाओं को सम्मानित करके एक सकारात्मक संदेश भी फैलाता है। डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने कहा कि साईं सृजन पटल ने एनएसएस के स्वयं सेवी सत्यम कुमार और आरती को सम्मानित किया है। जो महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। कहा कि इन सम्मानित स्वयंसेवियों के कार्य ने एनएसएस के उद्देश्य को साकार किया है। साईं सृजन पटल के मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी ने बताया कि यह सम्म...