पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड पांच राजपूत टोला निवासी सत्यमेव अमन ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की परीक्षा में देश में 333 वां रैंक लाकर बनमनखी समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सत्यमेव अमन आगे चलकर साइंटिस्ट बनना चाहता है। उनके पिता सत्यम भारती हैदराबाद में पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं तथा मां कंचन कुमारी गृहणी हैं। सत्यमेव अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा अनिल कुमार सिंह , चाचा शिक्षक शिवम भारती एवं अपने गुरुजनों को दिया है। सत्यमेव अमन ने अपनी प्रतिभा के बदौलत बिना किसी कोचिंग के सहारे पहले ही प्रयास में इसी साल नीट, आईआईटी, समेत अन्य कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं अच्छे रैंक से पास की। आईआईटी उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी मद्रास, आईआईट...