प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, दोहा, काव्यपाठ, सुलेख और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुभारम्भ प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने किया। कला प्रतियोगिता में सत्यम कुमार प्रथम, रसिक प्रजापति द्वितीय तथा अंकित कुमार और अनिरुद्ध तृतीय स्थान पर रहे। सुलेख प्रतियोगिता में अमन पाल प्रथम, प्रांजल कुशवाहा द्वितीय तथा परितोष घोष और आदित्य गुप्ता (8-बी) तृतीय रहे। काव्यपाठ में प्रसून घोष प्रथम, अंश शुक्ला द्वितीय और सुधांशु कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। भाषण में सुधांशु यादव प्रथम, प्रतीक सिंह द्वितीय और मनीष कुमार तृतीय रहे। दोहा प्रतियोगिता में कक्षा 11 की टीम विजेता और 12 की टीम उपविजेता रही। संयोजन अनुपम परिहार ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अजय मालवीय, डॉ. अवंतिका त्रिपाठी, डॉ. पी...