कोडरमा, फरवरी 20 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । शहर के खुदरापट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में फाल्गुन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। रंग, गुलाल और फूलों से सजे इस पावन आयोजन में श्रद्धालु भक्ति की होली में सराबोर नजर आए। बाबा श्याम और विभिन्न देवी-देवताओं के भव्य दरबार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन से हुई, जिसमें यजमान के रूप में बबिता-रणधीर कप्सिमे ने भाग लिया। पूजा-अर्चना पंडित नवलकिशोर पांडेय द्वारा कराई गई। भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से भजन गायक मनोज माथुर ने की। भजन गायक धीरज पांडेय, पंकज केशरी, राकेश राजपूत, सत्यम कुमार, बिनोद चौरसिया, आराध्या सिन्हा और साक्षी भदानी ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किया। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी सोमानी ने किया। सेवा मंडल क...