कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। हर्ष नगर स्थित भगवान सत्यनारायण पीठम में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तिमय एवं संगीतमय सत्यनारायण भगवान की कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा व्यास आचार्य पंडित हरि अवस्थी ने श्रद्धालुओं को सत्यनारायण भगवान की पावन कथा सुनाई। संस्थापिका अरुणिमा बाजपेयी ने सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनामिका त्रिपाठी, संदीप बाजपेयी, नीतू, किरण, दिव्या, राघव तथा माधव सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...