औरंगाबाद, जून 2 -- देव, एक संवाददाता। देव प्रखंड क्षेत्र में शतचंडी महायज्ञ, मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश जलभरी यात्रा सोमवार को निकाली गई। 2 जून से 8 तक यज्ञ का आयोजन होगा। इसमें कथावाचक के रूप में अनंत श्री विभूषित बैकुंठ वाशी श्री राजेन्द्राचार्य स्वामी जी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी शिवाजली किशोरी के द्वारा यह महायज्ञ कराया जाएगा। कलश यात्रा में देव के साथ कई गांव से लोग देव सूर्य कुंड से ढोल नगाड़ा गाजा बजा कर, राधे कृष्णा शंकर पार्वती के झांकी के बीच सूर्य कुंड पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी संपन्न कराई गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने कहा कि प्रवचन के साथ रात्रि में वृंदावन के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा प्रतिदिन श्रद्धालुओं...