औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के रायपुरा स्थित सत्यचंडी धाम में सत्यचंडी धाम महोत्सव आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई। 27 अक्टूबर को सत्यचंडी धाम महोत्सव धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जीपीएस मनोज कुमार उपस्थित रहे। 27 अक्टूबर को माता सत्यचंडी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालय के बच्चों की प्रतियोगिता, स्थानीय गायकों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। रामसकल सिंह, पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह, अमरेश सिंह, मंटू सिंह, विनय पांडेय उपस्थित थे। ----------------------------------------- दोमुह...