अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधी जयंती व प्रधानमंत्री के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। संगीत विभाग की छात्राओं ने 'वैष्णव जन ते भजन और रामधुन प्रस्तुत की। प्रो. शालिनी चौधरी ने गांधी और शास्त्री जी के प्रेरक जीवन प्रसंग साझा कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। शिक्षणेत्तर कर्मचारी लाल बहादुर गुप्ता ने 'जय भारत देश महान गीत गाकर माहौल देशभक्ति से भर दिया। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ...