पटना, सितम्बर 27 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव सत्ता पाने के लिए बेचैन हैं। इसी छटपटाहट में वे केवल झूठे वायदे कर रहे हैं। जनता के सवालों पर बोलने की बजाय वे सिर्फ सत्ता हासिल करने की जुगत में लगे हैं। उनकी बेचैनी साफ दिखाती है कि बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। इसलिए अब वे किसी भी तरह से सत्ता में आने के लिए साजिश का भी सहारा ले रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता राजद के भ्रष्टाचार और जंगलराज का असली चेहरा देख चुकी है। आज बिहार विकास और सुशासन के रास्ते पर है, भ्रष्टाचार व परिवारवाद की राजनीति को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...