मऊ, सितम्बर 13 -- मऊ। गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी उबाल है। घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में डूबी हुई है। ऐसे निरंकुश और तानाशाह सरकार को जनता निश्चित रूप से सबक सिखाएगी। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने कहा कि गाजीपुर की घटना ने सिद्ध कर दिया है कि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से संवेदनशून्य हो चुकी है। सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता में भी काफी आक्रोश है। आज भ्रष्टाचार के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। निर्माण और विकास के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि गाजीपुर की घटना ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि जो राजनीतिक...