पटना, जनवरी 29 -- भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि लालू परिवार की मौजूदा स्थिति किसी राजनीतिक प्रतिशोध का नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के मामलों में कानून के शिकंजे का परिणाम है। बिहार की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि जो लोग वर्षों तक सामाजिक न्याय की बात करते रहे, वे किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करते रहे। भ्रष्टाचार के मामलों में कानून सबके लिए समान है, चाहे व्यक्ति कितना ही बड़ा राजनीतिक नाम क्यों न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...