शामली, दिसम्बर 22 -- थानाभवन थाने की साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से गलती से दूसरे के खाते में भेजी गई 70 हजार रुपये की पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। कस्बा थानाभवन के मोहल्ला कस्यावान निवासी इन्जार पुत्र गुलजार ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे भूलवश ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान 70 हजार रुपये किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चले गए हैं। शिकायत मिलते ही साइबर सेल टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। थानाभवन थाने की साइबर सेल टीम ने पीड़ित की शिकायत को हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराया गया। इसके पश्चात संबंधित बैंक से पत्राचार कर तकनीकी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके परिणामस्वरूप गलती से भेजी गई पूरी धनराशि 70 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। अपनी रकम वापस मिलने पर इन्जार ...