बागपत, अगस्त 20 -- बिनौली। बरनावा के श्री चंद्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय शांतिनाथ विधान में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना भगवान चंद्र प्रभू को 120 अध्र्य समर्पित किये। विधान में पंडित प्रदीप पीयूष शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने भगवान का चार कलश से अभिषेक, शांतिधारा, विनय पाठ, देवशास्त्र गुरु की पूजा,चौबीसों भगवान की पूजा, चंद्र प्रभू भगवान एवं सोलहकरण पर्व की पूजा संपन्न की। इस अवसर पर प्रदीप पीयूष शास्त्री ने कहा कि सत्कर्म से कमाया गया धन ही फलदायी होता हैं, यह सुख और शांति का अनुभव कराता हैं। विधान में समिति महामंत्री पंकज जैन, रजनीश जैन, विनेश जैन, पवन जैन, हिमांशु जैन, विशाल जैन, मनोज जैन, राकेश जैन, प्रमोद जैन, संजय जैन, विकास जैन आदि उपस्थित रहे। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...