बदायूं, जून 23 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव सतेती में विकास कार्यो न कराए जाने को लेकर सोमवार से चूरा पट्टी के प्राथमिक स्कूल के निकट भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार 23 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन के जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने बताया कि पूर्व में गांव के विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण यूनियन को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...