कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा के वार्ड 11 नेता नगर मोहल्ले के टांडा रोड परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रामकथा में तीसरे दिन शुक्रवार को कथावाचक अरुण ने भक्तों को माता सती के देह त्याग व भगवान शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाया। इस प्रसंग सुन भक्त भावविभोर हो गए। कथावाचक ने बताया कि देवी सती के पिता ने कनखल में बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन किया था। इसमें भगवान शिव व सती को छोड़ सभी देवी-देवता आमंत्रित किये गए थे। आकाश मार्ग से कई विमान कनखल की ओर जाते हुए दिखाई पड़े। सती ने उन विमानों को दिखकर भगवान शिव से पूछा कि प्रभो, यह सभी विमान किसके है और कहां जा रहे हैं? भगवान शकंर ने उत्तर दिया आपके पिता ने बड़े यज्ञ का आयोजन किया है। समस्त देवता और देवांगनाएं इन विमानों में बैठकर उसी यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए जा रहे हैं।...