बक्सर, दिसम्बर 8 -- फोटो संख्या- 29, कैप्सन- सोमवार को सती घाट पर कथा सुनाते बैकुंठनाथ जी महाराज। बक्सर, हमारे संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि रामचन्द्र की कर्म एवं शिक्षा पर कथा वाचन हो रहा है। यह स्थलीय लाल बाबा आश्रम सती घाट में पूज्य लाल बाबा सरकार के 19 वें निर्वाण दिवस पर आयोजित हो रहा है। नव दिवसीय श्रीराम कथा पूज्य श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के कृपा पात्र जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी बैकुंठनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर मायामधुसूदनधाम हरिद्वार के मुखारविंद से होगा। यह 15 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे संध्या 6 बजे तक रोजाना सुनने को मिलेगा। 16 दिसंबर को भव्य भंडारा के साथ आयोजन का समापन होगा। श्रीरामायणजी की आरती पूजन के साथ कथा का आरंभ होगा। आरती में महंत श्रीसुरेंद्रजी महाराज, आजाद सिंह राठौर झूना पांडेय, पुना बाबा, नीरज...