प्रयागराज, जुलाई 19 -- झूंसी, संवाददाता। बाढ़ का पानी कछारी क्षेत्र के बाद रिहायशी इलाकों में भी पहुंचने लगा है। जिसकी वजह से लोगों को बाढ़ के साथ साथ जलीय व जहरीले जंतुओं का भी भय सताने लगा है। बदरा गांव निवासी राम प्रताप यादव ने बताया कि चारों तरफ पानी भर जाने की वजह से बिच्छू, सांप आसपास के पेड़ों पर डेरा जमाए हैं। वही हेतापट्टी मार्ग के बाद शनिवार की सुबह बाढ़ का पानी ढोकरी लीलापुर मार्ग पर भी आ गया जिसकी वजह से इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...