बेगुसराय, नवम्बर 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बाद चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट पर डाले गये आंकड़े के अनुसार 24 राउंड की गिनती के बाद सर्वाधिक मत महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी निवर्तमान विधायक सतानंद संबुद्ध ने प्राप्त किया। सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव को 76,798 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए समर्थित लोजपा आर प्रत्याशी सुरेन्द्र विवेक को 61,077 मत प्राप्त हुए। जबकि, तीसरे स्थान पर जदयू से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे शशिकांत कुमार शशि रहे जिन्हें 34,781 मत प्राप्त हुए। सबसे कम 394 मत अफताब आलम को प्राप्त हुआ। जबकि, अन्य 10 उम्मीदवारों में जनसुराज के मो. अब्दुल्ला को 3396, निर्दलीय मो. शहजादुज्जमा को 4905, विश्वजीत कुमार को 1285, संजय यादव को 999, सेंटू कुमार को 983, बह...