शामली, मार्च 10 -- सतलोक आश्रम वेदखेड़ी में संत रामपाल महाराज के सानिध्य में चल रहे परमेश्वर कबीर साहेब के निर्वाण दिवस के दूसरे दिन रक्तदान शिविर तथा दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया गया। समागम में बाहर के श्रद्धालुओं के साथ पास के लोगों की भीड़ रही। मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव वेदखेड़ी सतलोक आश्रम में समागम के दूसरे दिन प्रदेश भर से हजारों श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा। जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा का संदेश देने वाले संत रामपाल महराज के आश्रम में परमेश्वर कबीर साहेब के निर्वाण दिवस पर हजारों भक्तो ने अपने गुरुदेव को दंडवत प्रणाम कर करते हुए हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। अमर वाणी के साथ साथ आश्रम में अनुयाइयों द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे श्रद्धालुओं ने अपनी इच्छा ...