घाटशिला, नवम्बर 3 -- गालूडीह, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबनी में जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आईआरसीटीसी के नियमों की जानकारी देना तथा धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष सतर्कता पर चर्चा करना था l उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम है सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी l थीम का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है, साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि संशोधित आईआरसीटीसी दिशानिर्देश के अनुसार, 1 अक्तूबर से जेनरल टिकट आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान, केवल आ...