दरभंगा, दिसम्बर 25 -- बेनीपुर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। तत्पश्चात मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत अनुमंडल स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति की बैठक की गई। दावे-कुचले समाज के लोगों की समस्या का समाधान करने पर चर्चा किया गया। बैठक में अनुमंडल कल्याण अधिकारी दीपक कुमार चौधरी, ललित कुमार मिश्रा, उप प्रमुख अलीनगर, समिति के सदस्य राम कुमार राम, सदन कुमार, रोहित कुमार, नगर परिषद बेनीपुर के योजना अधिकारी कुमार संभव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...