गंगापार, अगस्त 21 -- मेजा ऊर्जा निगम की ओर से बुधवार को सतर्कता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर उपस्थित मेजा ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने सतकर्ता जागरूकता कार्यक्रम में शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि सर्तकता रखने से कोई भी हादसा टाला जा सकता है। किसी भी काम को करते समय सभी को सतर्कता रखनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं अविजित चटर्जी, मुख्य वित्तिय अधिकारी अमित रौतेला, विभागाध्यक्ष सतर्कता नबाब अंसारी सहित कई उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...