टिहरी, अक्टूबर 10 -- टीएचडीसी में सतर्कता विभाग की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग ने पूरे उत्साह से किया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सतर्कता अधिकारी टीएचडीसीआईएल आईआरएस रश्मिता झा और शुभारंभ टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया। बैठक में टिहरी सर्तकता विभाग के विभागाध्यक्ष डीपी गैरोला ने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य सतर्कता अधिकारी रश्मिता झा, ईडी एलपी जोशी एवं उप महाप्रबन्धक डीपी गैरोला ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सतर्कता जागरूकता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कार्यक्रम के दौरान सतर्कता अधिकारियों ने पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दी। अपर महाप्रबंधक सतर्कता हरदेव पंत ने सतर्कता विभाग की द्वित...